कम लागत में ज्यादा मुनाफा, नींबू की खेती से हर साल होगी लाखों रु की कमाई,बस ऐसे लगाए इसके पेड़

By
On:
Follow Us

Lemon Farming: किसानो ने अन्य फसलों की खेती छोड़कर अब नींबू की खेती करना शुरू कर दिया है जिससे उन्हें कम लागत और ज्यादा मुनाफा हो रहा है। किसानों ने परम्परागत खेती हो छोड़कर नींबू की खेती को कमाई का जरिया बना लिया है। क्योंकि किसान अधिकांश गेहूं मक्के व अन्य प्रकार की दलहन की खेती करते हैं, लेकिन इन खेती से किसानों को उनके मेहनत के अनुसार मुनाफा नहीं हो पाता है। जिससे किसान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस वजह से किसानों ने नींबू की खेती को बढ़ावा दिया है।

यह भी पढ़े- SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली बम्पर पदों पर भर्ती, सैलरी 160000 रुपये, ऐसे करे आवेदन

ऐसे में अधिकतर किसान ने खेती करना भी छोड़ दिया हैं. इसलिए किसानों को नए-नए तरह की खेती करने की योजना बनाई है। यूपी के रायबरेली के एक किसान आनंद मिश्रा ने नौकरी छोड़कर नींबू की खेती से बंपर कमाई कर रहे है। आनंद मिश्रा ने कहा कि नींबू की खेती देशभर के किसान के लिए एक ऐसी मिशाल पेश है जिससे किसान किसी ओर खेती के बारे में सोच ही नहीं रहे है। उन्होने पुरे जिले के किसानों को भी नींबू की खेती के लिए प्रेरित किया है। आज नींबू की बागवानी से कई किसानों की किस्मत बदल चुकी है।

मार्केट में नींबू की डिमांड

मौसम के अनुसार बाजार में नींबू की मांग ज्यादा रहती है, ऐसे में गर्मी के सीजन में किसी को नींबू, पानी और नमक से बने हेल्दी ड्रिंक्स पीना अच्छा लगता है, नींबू एक औषधीय पौधा है। इसका खट्टा स्वाद के कारण लोग इसे ज्यादा पसंद करते है। वहीं, कई लोग नींबू का सेवन अचार के रूप में भी करते हैं। सीजन के हिसाब से बाजार में इसका रेट हमेशा घटता बढ़ता रहता है. लेकिन फिर भी किसान भाई नींबू की खेती करने से काफी अच्छी कमाई होती हैं। कम लागत और ज्यादा मुनाफा के चलते किसानों के बीच औषधीय पौधों की खेती का चलन बढ़ा है।

आपको बता दें कि बाजार में कई किस्म के नींबू आते है। जिसमे से हजारी नींबू की मांग ज्यादा रहती है, हजारी नींबू का रंग नारंगी होता है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर घरो में ड्रिंक्स और अचार बनाने के लिए किया जाता है। ऐसे में गर्मी के मौसम में यह नींबू 200 रुपये किलो बिकता है। यह अन्य नींबू के मुकाबले ज्यादा खट्टा होता है। इसलिए किसान को इस नींबू की खेती से भी ज्यादा फायदा होता है।

ऐसे करें नींबू की खेती

  • हजारी नींबू की खेती करने के लिए आप सबसे पहले खेत की अच्छी तरह से जुताई कर लें।
  • इसके बाद खेत में गोबर और वर्मी कंपोस्ट डाल दें।
  • खेत में पाटा चलाकर खेत को समतल कर लें।
  • फिर, समान दूरी पर एक- एक फीट के गहरे गड्ढे खोद दें।
  • इसके बाद गड्ढों में पानी डाल दें।
  • जब पानी सूख जाए, तो पौधों की रोपाई कर दें।
  • इसके बाद पौधों की बीच- बीच में सिंचाई भी करते रहें।
  • अब नींबू के पौधे में 3 साल बाद फल लगने लगेंगे।
  • इसके आलावा 5 साल बाद एक नींबू के पेड़ से 100 किलो तक नींबू लगेंगे।

यह भी पढ़े- कम लागत में डबल मुनाफा देंगी इस मसाले की खेती, पूजा- पाठ से लेकर औषधि के रूप में भी होता है उपयोग, जानिए कैसे करे इसका पालन

एक पेड़ से होगी 10 हजार रुपये कमाई

आपको बता दें कि नींबू की खेती करके आप 100 रुपये किलो के भाव से 100 किलो नींबू बेचते हैं, तो आप हर साल एक पेड़ से दस हजार रूपये कमा सकते है। ऐसे में अगर अपने 100 नींबू के पेड़ो की बागवानी की है तो आप एक साल में 10 लाख रूपये की कमाई कर सकते है। यदि आपने एक बार नींबू की खेती की है तो आपको 30 साल तक मुनाफा होगा। ऐसे में आप कम लागत से हर साल लाखो मुनाफा कमा सकते है।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment