NPCIL Recruitment : सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे लोगो के लिए बड़ी खबर है. आपको बता दे की न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया NPCIL में बम्पर पदों पर भर्ती निकली है. इसमें 400 एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकली है. तो आइये जानते है इसके बारे में…
NPCIL के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
NPCIL के लिए आवेदन की अंतिम तिथि का देखे तो उम्मीदवार 30 अप्रैल 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
NPCIL में पद
पोस्ट | पद |
सिविल | 60 |
मैकेनिकल | 150 |
इलेक्ट्रिकल | 69 |
इलेक्ट्रॉनिक्स | 29 |
इंस्ट्रुमेंटल | 19 |
केमिकल | 73 |
NPCIL में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
NPCIL में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो पद के अनुसार बात करे तो उमीदवार के पास मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सिविल से 60 फीसदी अंकों के साथ बीटेक या बीई का पास होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास गेट परीक्षा 2023 या 2024 का स्कोरकार्ड भी होना चाहिए.
NPCIL के लिए आयु सीमा
- सामान्य वर्ग : उम्र 26 साल
- ओबीसी : उम्र 29 साल
- एससी एसटी : उम्र 31 वर्ष
- पीडब्ल्यूडी : उम्र 36 साल
NPCIL में सैलरी
NPCIL के इस भर्ती में चयन होने पर उम्मीदवारों को पद अनुसार 55000 रुपये महीने तक की सैलरी मिलेगी. साथ ही आवास व भोजन की सुविधा भी मिलेगी।
NPCIL के लिए आवेदन
NPCIL के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर पूरी डिटेल्स देख लेनी चाहिए. इसके अलावा वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन का पीडीएफ भी देखा जा सकता है.