Pansemal: डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का जय भीम दलित शक्ति संगठन के अनुयायियों ने मनाया जन्मोत्सव
पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: बाबासाहेब के सविधान एवम उनकी शिक्षा का किया, जनप्रतिनिधियों द्वारा बखान क्षेत्रीय विधायक सु श्री चंद्रभागा किराड़े द्वारा डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर कि नवीन प्रतिमा बनवाने हेतु 1000000 लाख रुपए कि घोसणा कि गई है जो उनके द्वारा बताया गया कि वह राशि सिर्फ़ 15दिनों में ही जारी करवा देंगी। और श्री लोकेश शुक्ल द्वारा भी सांसद सोलंकी के तरफ़ से बाबासाहेब अंबेडकर जी के उद्यान में साफ सफाई एवं रखरखाव कार्य हेतु ₹500000 की घोषणा की गई है। कार्यक्रम की परिपाटी इस प्रकार थी कि समाज जनों द्वारा डीजे की धुन पर नाचते गाते बाबासाहेब के गानों पर झुम के रैली के माध्यम से पानसेमल के मुख्य मार्ग से होते हुए बाबासाहेब उद्यान बस स्टैंड पर सुसज्जित मंच की तरफ पहुंचे वही बीच में अहले सुन्नत मुस्लिम जमात ने अपना बैनर लगाकर पुष्पों से बाबासाहेब की रैली में उपस्थित जय भीम दलित शक्ति संगठन के सदस्यों पर पुष्प वर्षा की एवं बाबा साहेब की जन्म दिवस की रैली में शामिल दलित शक्ति संगठन के समाज जनों का स्वागत किया वही नगर परिषद पानसेमल के मुख्य गेट के समक्ष पहुंचने पर दलित शक्ति संगठन के सदस्यों पर नगर परिषद की बिल्डिंग की छत से नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया
एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पानसेमल सरसंघचालक श्री राजेंद्र जगताप जी एवं नगर अध्यक्ष श्री शैलेंद्र भंडारकर जी एवं उनके सहयोगी साथी गण रैली में शामिल हुए। रैली में शुरुआत से ही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े, विधायक प्रतिनिधि सुनील भाऊ पाटिल, दलित शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुनील बागले जी, बृजलाल महादु बयसाने जी, जनपद पंचायत पानसेमल अध्यक्ष श्री मति शिला विनोद वसावे जी, जनपद उपाध्यक्ष लाल सिंह पवार जी, खेतिया नगर परिषद अध्यक्ष श्री दशरथ निकुम जी, आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार पूर्व बीआरसी श्री संतोष पवार जी ने माना।