पपीते की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ये खेती करने वाला किसान अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. कई राज्य सरकार अपने यहां खेती को बढ़ावा देने के लिए खास स्कीम चला रहे है. आपको बता दें कि सरकार किसानों को कई चीजों की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही है। पपीते की डिमांड बाजार में ज्यादा होने के कारण किसान अधिक मुनाफा कमा रहे है तो आइये जानते है, पपीते की फसल से किसान को होने वाले फायदे के बारे में.
Table of Contents
पपीते की खेती पर सब्सिडी
किसानों के लिए पपीता की खेती लाभकारी साबित हो रही है। खास बात यह है कि इसके लिए बागवानी मिशन के तहत उन्हें अनुदान भी मिल रहा है। राज्य सरकार पपीते की खेती के लिए इकाई लागत 60 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर तय की गई है. जिस पर किसानों को 45,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. जिसका मतलब ये है कि किसानों को एक हेक्टेयर में पपीता की खेती करने के लिए केवल 15 हजार रुपये ही खर्च करने होंगे. फल की गुणवत्ता अच्छी रहने पर व्यापारी खुद ही आकर उन्हें खरीद कर ले जा रहे हैं।
आसानी से बिकता है पपीता
बताया जा रहा है कि इस मौसम में पौधों से अच्छे फल आ रहे हैं। अधिकांश फल पेड़ पर ही पक कर तैयार हो जा रहे हैं। इसके चलते उन्हें बेचने में समस्या नहीं है। व्यापारी खुद ही खेत पर आकर पपीते के फलों को खरीद कर ले जा रहे हैं। रामेश्वर बताते हैं कि उनकी पपीते की खेती को देखकर अन्य किसानों का भी इस ओर झुकाव हो रहा है क्योंकि इस खेती में कम लागत में अधिक कमाई हो रही है।
कई बीमारियों से बचाता है पपीता
आपको बता दें कि पपीते (Papaya) में विटामिन ए की ज्यादा मात्रा होती है. और पपीते में विटामिन सी भी पाया जाता है. इसके अलावा पपीते में अधिकांश मात्रा में प्रोटीन, फास्फोरस, कार्बोहाइड्रेट कैल्शियम, आयरन आदि पाया जाता है. पपीता कई प्रकार के रोगों से बचाव करता है. पपीता का सेवन डायबिटीज, कैंसर, हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से बचाव के लिए फायदेमंद होता है।
यह भी पढ़े- 150 रु प्रति किलो तक बिकता है यह फल, इसकी फल की खेती से होंगी अच्छी कमाई, जानिए
ऑनलाइन करें आवेदन
सरकार की ओर से मिल रही इस मदद के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसान अधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. या फिर आप आवेदन के लिए उद्यान विभाग में संपर्क कर सकते हैं. इसके आलावा किसान के पास जमीन की रसीद, किसान पंजीयन संख्या और उसका फोटो अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी योजना की अधिक जानकारी लेने के लिए उद्यान विभाग में संपर्क कर सकते हैं.