Police Bharti: मेघालय पुलिस के 2968 पदों पर निकली भर्ती, योग्यता 9वीं पास, आवेदन की प्रक्रिया देखिये

By
On:
Follow Us

Police Bharti: पुलिस विभाग में भर्ती की राह तक रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. आपको बता दे की मेघालय पुलिस में सब इंस्पेक्टर, ड्राइवर कॉन्स्टेबल फायरमैन, सिग्नल ऑपरेटर सहित अन्य कुल 2968 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 8 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 31 मई 2024 तक है. तो आइये जानते है इसके बारे में..

यह भी पढ़े- NPCIL Recruitment : यूक्‍लियर पॉवर कार्पोरेशन में निकली बम्पर भर्ती, सैलरी 55000 रु महीना, ऐसे करे आवेदन

Meghalaya Police में पद

पदसंख्या
यूबी सब इंस्पेक्टर76 पद
अनआर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल720 पद
फायरमैन (पुरुष)195 पद
ड्राइवर फायरमैन (पुरुष)53 पद
फायरमैन मैकेनिक26 पद
एमपीआरओ ऑपरेटर205 पद
सिग्नल/बीएन ऑपरेटर56 पद
ड्राइवर कांस्टेबल143 पद
सशस्त्र शाखा कांस्टेबल/ बटालियन कांस्टेबल/ एमपीआरओ जीडी/ कांस्टेबल अप्रेंटिस1494 पद

Meghalaya Police में शैक्षणिक योग्यता

मेघालय पुलिस में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की अगर हम बात करे तो पद के अनुसार उम्मीदवार की 9वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है. वही इसकी अधिक जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट नोटिफिकेशन से ले सकते है.

Meghalaya Police में आयु सीमा

मेघालय पुलिस में भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करे तो पद के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए, और इसकी अधिक जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट नोटिफिकेशन से ले सकते है.

यह भी पढ़े- SSC JE Recruitment 2024 : सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका जूनियर इंजीनियर के पद पर निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Meghalaya Police में आवेदन की प्रक्रिया

मेघालय पुलिस में भर्ती के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाना होंगा। इसके बाद रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें, मांगी गई सारी जानकारी भर दे. और सभी दस्तावेज अटैच कर दे. इसके बाद इसको सबमिट कर एक प्रिंट निकाल ले.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment