Police Bharti: पुलिस विभाग में भर्ती की राह तक रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. आपको बता दे की मेघालय पुलिस में सब इंस्पेक्टर, ड्राइवर कॉन्स्टेबल फायरमैन, सिग्नल ऑपरेटर सहित अन्य कुल 2968 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 8 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 31 मई 2024 तक है. तो आइये जानते है इसके बारे में..
Meghalaya Police में पद
पद | संख्या |
यूबी सब इंस्पेक्टर | 76 पद |
अनआर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल | 720 पद |
फायरमैन (पुरुष) | 195 पद |
ड्राइवर फायरमैन (पुरुष) | 53 पद |
फायरमैन मैकेनिक | 26 पद |
एमपीआरओ ऑपरेटर | 205 पद |
सिग्नल/बीएन ऑपरेटर | 56 पद |
ड्राइवर कांस्टेबल | 143 पद |
सशस्त्र शाखा कांस्टेबल/ बटालियन कांस्टेबल/ एमपीआरओ जीडी/ कांस्टेबल अप्रेंटिस | 1494 पद |
Meghalaya Police में शैक्षणिक योग्यता
मेघालय पुलिस में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की अगर हम बात करे तो पद के अनुसार उम्मीदवार की 9वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है. वही इसकी अधिक जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट नोटिफिकेशन से ले सकते है.
Meghalaya Police में आयु सीमा
मेघालय पुलिस में भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करे तो पद के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए, और इसकी अधिक जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट नोटिफिकेशन से ले सकते है.
Meghalaya Police में आवेदन की प्रक्रिया
मेघालय पुलिस में भर्ती के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाना होंगा। इसके बाद रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें, मांगी गई सारी जानकारी भर दे. और सभी दस्तावेज अटैच कर दे. इसके बाद इसको सबमिट कर एक प्रिंट निकाल ले.