सावन माह में आसान विधि से घर पर लगाए भगवान शिव का प्रिय रुद्राक्ष का पौधा, जानिए

By
On:
Follow Us

आसान विधि से घर पर लगाए भगवान शिव का प्रिय रुद्राक्ष का पौधा, जानिए। लोगो को घर में तरह तरह के पेड़ पौधे लगाने का शौक होता है. इसमें कई तरह के पेड़ पौधे रहते है जैसे की फ्रूट और औषधीय तो कई तरह के धर्मिक पौधो को भी लोग लगाते है. इसी में से एक है रुद्राक्ष का पौधा। माना जाता है की यह पौधा भगवान शिव का प्रिय होता है. तो आज आपको बताते है रुद्राक्ष का पौधा घर पर कैसे लगाए इस बारे में…

यह भी पढ़े- 20 मिनट में 1 एकड़ खेत में स्प्रे कर देता है यह पम्प, करता है 12 से ज्यादा मजूदरो का काम मिनटों में, 1 एकड़ का खर्च मात्र 250 रूपए, कीमत भी…

रुद्राक्ष के पौधा लगाने के लिए मिटटी

रुद्राक्ष के पौधा लगाने के लिए मिटटी की बात करे तो इसके लिए भुरभुरी सुखी मिटटी होनी चाहिए और इसे आप ऐसे जगह पर लगाए जहा डायरेक्ट धुप न आये या हलकी धुप आये, और इसे समस्य समय पर जैविक खाद और पानी देने की आव्सय्कता होती है. देश में रुद्राक्ष की लगभग 300 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है

रुद्राक्ष के पौधे की देखभाल

  • धूप: रुद्राक्ष के पौधे को रोशनी की आवश्यकता होती है। इसे धूप वाली जगह पर रखें।
  • पानी: मिट्टी को हमेशा नम रखें लेकिन ज्यादा पानी न दें।
  • तापमान: रुद्राक्ष का पौधा गर्म तापमान में अच्छा बढ़ता है।
  • खाद: आप महीने में एक बार पौधे को खाद दे सकते हैं।
  • प्रूनिंग: पौधे को समय-समय पर काटें ताकि वह घना हो सके।

यह भी पढ़े- आम की बौनी किस्म को लगाए गमले में, एक आम का पेड़ देता है 20 किलो तक आम, जानिए

रुद्राक्ष के पौधे लेने के बारे में

इसके लिए आपको बता दे की आप सबसे पहले कोई अच्छी और भरोसेमंद नर्सरी से इसका पौधा ले आये बाद में इसे खाली जगह पर या गमले में लगा सकते है. इस पेड़ में फल आने में 3 से 4 साल का समय लगता है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment