Tata Punch की धूम, कुल बिक्री का 40% अकेले इस गाड़ी ने किया हासिल, जानिए मई 2024 में टाटा की बिक्री का आंकड़ा

By
On:
Follow Us

टाटा मोटर्स ने मई 2024 की कार बिक्री रिपोर्ट शेयर की है. कंपनी के कुछ मॉडल्स ने तो शानदार ग्रोथ हासिल की है, वहीं कुछ की रफ्तार थोड़ी धीमी रही. कुल मिलाकर, टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में साल-दर-साल 1.79% की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. मई 2024 में 46,700 यूनिट्स बिकीं, जबकि मई 2023 में 45,880 यूनिट्स बिकी थीं. टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में पंच और नेक्सॉन का सबसे ज्यादा योगदान रहा. इन दो एसयूवी ने मिलकर कंपनी की कुल बिक्री का 65% का हिस्सा अपने नाम किया.

यह भी पढ़े- Bullet की हवा टाइट करने Yamaha की लेजेंड्री बाइक आ रही नए अवतार में, शानदार फीचर्स के साथ इतनी हो सकती है कीमत

मई 2024 में टाटा की बिक्री का आंकड़ा (Tata Sales Breakup in May 2024)

टाटा पंच सबसे आगे रही, जिसमें इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी शामिल किया गया है. इस मॉडल ने साल-दर-साल 70.34% की शानदार ग्रोथ हासिल की. मई 2023 में 11,124 यूनिट्स की तुलना में मई 2024 में इस मॉडल की 18,949 यूनिट्स की बिक्री हुई. कंपनी की कुल बिक्री में इस मॉडल का योगदान 40.58% रहा.

हालांकि, अन्य मॉडल्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा. टाटा नेक्सॉन, जिसमें इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल है, की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले काफी गिरावट आई है. मई 2023 में 14,423 यूनिट्स की तुलना में मई 2024 में 11,457 यूनिट्स बिकीं, यानी 20.56% की गिरावट दर्ज की गई. इसी तरह, एक और इलेक्ट्रिक वेरिएंट वाला मॉडल टियागो की बिक्री में भी गिरावट आई है. पिछले साल इसी अवधि में 8,133 यूनिट्स की तुलना में मई 2024 में 5,927 यूनिट्स बिकीं, जो 27.12% की गिरावट है.

अल्ट्रोज ने भी मामूली गिरावट दर्ज की है. मई 2023 में 5,420 यूनिट्स की तुलना में मई 2024 में 4,983 यूनिट्स बिकीं, यानी 8.06% की गिरावट. इसमें अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी शामिल किया गया है, जिसकी बिक्री में पिछले साल के 2,701 यूनिट्स के मुकाबले 22.33% की गिरावट के साथ 2,098 यूनिट्स रह गई.

यह भी पढ़े- कार के डैशबोर्ड में लगी 300 रूपये की ये चीज बदले और अपनी कार को करे ठंडा ठंडा कूल कूल

बड़ी एसयूवी, सफारी और हैरियर को भी बिक्री में कमी का सामना करना पड़ा. सफारी की बिक्री में 6.48% की गिरावट के साथ 1,661 यूनिट्स बिकीं, वहीं हैरियर की बिक्री में 29.44% की ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते सिर्फ 1,625 यूनिट्स ही बिक पाईं.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment