Shivpuri, Madhya Pradesh, 27 November, Jankranti News, : —- मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जब बच्चा ट्रैक्टर पर खेल रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया. इस हादसे में जहां ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं सभी इस बात से हैरान थे कि बच्चे के शरीर पर कोई मामूली चोट नहीं आई। घटना शिवपुरी जिले के करेरा नगर पालिका थाना अंतर्गत लांगुरी गांव की है. यह घटना स्थानीय चर्चा का विषय बन गई। लांगुरी सरपंच बलराम पाल के अनुसार..
नबाब जाटव नाम के शख्स के पास ट्रैक्टर है. रविवार शाम को ट्रैक्टर घर के पास “पार्क” किया गया था। नवाब के दो बच्चे हैं अंशुल (3) और सुहानी (5)। ये दोनों खड़े ट्रैक्टर पर खेल रहे हैं. इसी बीच गियर टूट जाने से ट्रैक्टर अचानक ढलान से नीचे जाने लगा। नवाब के परिवार वाले तुरंत सुहानी को बचाने में कामयाब रहे. इससे पहले कि अंशुल को बचाया जाता, ट्रैक्टर बच्चे (अंशुल) समेत बगल में 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया। वहां मौजूद सभी लोगों को लगा कि इस घटना में अंशुल की मौत हो गई होगी. लेकिन जब बच्चे को कुएं में सुरक्षित देखा तो सभी ने राहत की सांस ली।
हैरानी की बात यह है कि लड़के के शरीर पर एक छोटी सी भी चोट नहीं है। कुएं में गिरा ट्रैक्टर पिचक गया। पानी के अभाव में कुआं पूरी तरह सूख गया है. तभी गांव के सरपंच बलराम पाल ने बताया कि ट्रैक्टर के कुएं में गिरते ही बड़ी मात्रा में धूल उड़ गई. घटना के कुछ देर बाद धूल साफ होने पर नबाब जाटव के परिजन रस्सी के सहारे कुएं में उतरे और बच्चे (अंशुल) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सरपंच बलराम पाल ने बताया कि दुर्घटना में ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. लांगुरी के ग्रामीणों ने कहा कि यह चमत्कार है कि ट्रैक्टर कुएं में गिरने के बाद भी बच्चा (अंशुल) बिना किसी चोट के बच गया.!
—– M Venkata T Reddy News Editor, MP Janakranti News