Viral | बिना हेलमेट, दो लड़कियों से डरकर भागी UP Police, वायरल हो गया वीडियो

By
On:
Follow Us


ए भईया…ओ भईया, हेलमेट कहां है तुम्हारा? 1 KM तक पुलिसवालों का पीछा करती रही मां-बेटी; वायरल हो रहा VIDEO

Ghaziabad News : जो दूसरों को पढ़ाते हैं सड़क सुरक्षा का पाठ, उन्हीं का बिना हेलमेट Video Viral

UP: सोशल मीडिया पर गाजियाबाद की एक वीडियो तेजी से वायरल हुई है। जिसने दो सिपाही अपनी सरकारी बाइक नंबर UP14AG 0799 पर बिना हेलमेट सड़क पर निकले तो बराबर से गुजर रही लड़की ने इसकी वीडियो बनाई और कैमरा ऑन करके पूछ ही लिया “भैय्या हेलमेट कहा है” ?? मगर कानून के इन रखवालों के पास जवाब नहीं था, बाइक की स्पीड तेज़ कर डाली।
सवाल करने वाली लड़की की जगह लड़का होता तो आप समझ सकते है उसे रिप्लाई किस भाषा में मिलता या फिर हवालात भी मिल सकती थी।

GHAZIABAD POLICE–बिना हेलमेट चल रहे थे सिपाही, एसएसपी का कटा चालान


वायरल वीडियो पर काटा हजार रुपये का चालान
इस विषय में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक सवार पुलिसकर्मियों का हजार रुपए का चालान काटा है। पुलिसकर्मियों के द्वारा चलाई जा रही बाइक सरकारी है और गाजियाबाद के नाम पर रजिस्टर्ड भी है।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment