Royal Enfield को टक्कर देने वाली धांसू क्रूजर बाइक्स क्वेजे मोटर SRC 500 और हार्ले डेविडसन X440 दोनों में से कौनसी है बेहतर जानिए

By
On:
Follow Us

भारत में क्रूजर बाइक की बात करें तो सबसे पहले रॉयल एनफील्ड का नाम लिया जाता है. रॉयल एनफील्ड कंपनी की मोटरसाइकिलें देश में काफी लोकप्रिय हैं. क्लासिक 350 सीसी, बुलेट 350 सीसी और हंटर 350 सीसी जैसी बाइक्स को लोग खूब पसंद करते हैं. इनकी दमदार इंजन और क्रूजर स्टाइल इन्हें खास बनाती है. लेकिन रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली कई कंपनियां भी बाजार में हैं. आज हम ऐसी ही दो धांसू क्रूजर बाइक्स, क्वेजे मोटर SRC 500 और हार्ले डेविडसन X440 के बारे में जानेंगे जिनमें आपको 400 सीसी से भी ज्यादा दमदार इंजन मिलता है. आइए इन दोनों बाइक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं:

यह भी पढ़े- Maruti की माइलेज की महारानी Alto अब इलेक्ट्रिक अवतार में मचाएंगी धमाल, दमदार फीचर्स, जबरदस्त रेंज और कीमत भी हो सकती है इतनी

क्वेजे मोटर SRC 500

क्वेजे मोटर SRC 500 में आपको 480 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कooled, 2 वाल्व, SOHC इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. दमदार इंजन के साथ ये बाइक शानदार परफॉरमेंस देती है. इसका वजन 201 किलो है. ये मोटरसाइकिल विंटेज स्टाइल के साथ आती है. इसमें आपको ट्विन-पॉड डिस्प्ले और तीन कलर ऑप्शन – रेड व्हाइट, गोल्ड ब्लैक और सिल्वर ब्लैक मिलते हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,35,000 रुपये है.

हार्ले डेविडसन X440

हार्ले डेविडसन X440 बाइक हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प मिलकर बनाती है. हार्ले डेविडसन की इस सबसे सस्ती बाइक में आपको 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, लॉन्ग स्ट्रोक इंजन मिलता है. इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं, जैसे कि मल्टी-प्रोजेक्टर और सिग्नेचर DRL के साथ पूरी तरह से LED हेडलैंप, 3.5 इंच TFT डिस्प्ले, TCU फंक्शन के साथ कनेक्टेड पैकेज, LED टेललैंप और LED विंकर्स. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,39,500 रुपये है.

यह भी पढ़े- बड़े परिवार के लिए बेस्ट है यह कम बजट में 8 सीटर MPV कारें, बड़ा स्पेस और कीमत भी इतनी

कौन सी बाइक है बेहतर?

दोनों ही बाइक्स दमदार इंजन और शानदार स्टाइल के साथ आती हैं. लेकिन हार्ले डेविडसन एक इंटरनेशनल ब्रांड है और इसकी बाइक में आपको ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. वहीं, क्वेजे मोटर SRC 500 की कीमत थोड़ी कम है. तो चुनाव आपकी पसंद और बजट पर निर्भर करता है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment