देश के दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में वैसे तो कई बाइक मौजूद है पर दो पहिया वहाँ निर्माता कम्पनी हीरो का बड़ा दबदबा है, ऐसे में हीरो ने अपने Hero Passion XTEC बाइक को नए अपडेट के साथ पेश किया है. यह अपनी दमदार इंजन माइलेज के लिए पसंद की जा रही है, तो आइये जानते है इसके बारे में…
यह भी पढ़े- Swift से दो-दो हाथ करती है Honda की फाडू कार, तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स भी है दमदार, देखे कीमत
Table of Contents
Hero Passion XTEC बाइक के फीचर्स
Hero Passion XTEC बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स मिल जाते है जिसमे आपको डिस्प्ले पर ही एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट जैसी सुविधा को प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा बाइक में आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन फंक्शन और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने मिलते है।
Hero Passion XTEC बाइक का इंजन और माइलेज
Hero Passion XTEC बाइक के इंजन की बात करे तो इस बाइक में 113.2 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है जो की 9 बीएचपी की शक्ति और 9.79 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह 56.5 kmpl का माइलेज देती है.
Hero Passion XTEC बाइक की कीमत
Hero Passion XTEC बाइक के कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की शुरुवाती कीमत 73,452 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 79,977 रुपये एक्सयह शोरूम तक जाती है। वही इस बाइक के मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला बजाज प्लेटिना 110, होंडा सीडी 110 ड्रीम और टीवीएस रेडियॉन से है।