BMW ने लॉन्च की खास X3 Shadow Edition, दमदार लुक के साथ इतनी है टॉप स्पीड, देखे कीमत

By
On:
Follow Us

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में नई BMW X3 Shadow Edition लॉन्च कर दी है. ये कार पहले से मौजूद टॉप मॉडल डीजल X3 xDrive20d M Sport पर बेस्ड है और इसकी कीमत 74.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस स्पेशल एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इस कार में नए अलॉय व्हील्स और नया इंटीरियर दिया गया है. आप इस कार को ऑनलाइन या किसी भी बीएमडब्ल्यू डीलर के पास जाकर बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े- Toyota की दमदार SUV जमा रही अपना रंग, तगड़े फीचर्स के साथ माइलेज भी दमदार

दमदार लुक के साथ आई है Shadow Edition (Damdaar Looks ke साथ Aayi hai Shadow Edition)

BMW X3 Shadow Edition में आपको ब्लैक किडनी ग्रिल, रूफ रेल्स और टेलपाइप्स मिलते हैं. साथ ही, इसमें ब्लू लाइट के साथ बीएमडब्ल्यू की लेजर लाइट हेडलाइट्स भी दी गई हैं. इस कार में 19-इंच के M-स्पेक अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं. ग्राहक पूरी तरह से ब्लैक कलर पैकेज भी चुन सकते हैं जिसमें रियर M-स्पेक स्पॉइलर, साइड स्ट्राइप ग्राफिक और फ्रंट मडगार्ड पर M लोगो शामिल है. वहीं कार्बन एडिशन पैकेज में कार्बन फाइबर गियर लीवर और लोअर डोर पार्ट्स शामिल हैं.

शानदार है इसका इंटीरियर (Shaandar Hai uska Interior)

अब बात करें इसके इंटीरियर की, तो Shadow Edition में डुअल-टोन लेदर इंटीरियर दिया गया है, जो कि मोचा और ब्लैक कलर का है और साथ ही इसमें नीली स्टिचिंग दी गई है. ग्राहक M स्पोर्ट पैकेज भी चुन सकते हैं, जिसमें M-स्पेक स्टीयरिंग व्हील और स्पोर्टी इलेक्ट्रिक सीट्स शामिल हैं, जिनमें मेमोरी फंक्शन भी दिया गया है. कार में कई अन्य फीचर्स भी हैं जैसे कि ड्राइवर की जानकारी दिखाने वाला बड़ा डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, तीन अलग-अलग जोन के लिए क्लाइमेट कंट्रोल, HUD डिस्प्ले, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, 16-स्पीकर हारमन/कर्डन साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, जेस्चर कंट्रोल आदि.

यह भी पढ़े- Maruti की माइलेज की महारानी, तगड़े फीचर्स के साथ बेहतरीन है परफॉर्मेंस भी, सेफ्टी फीचर्स भी जबरदस्त

इंजन और परफॉर्मेंस (Engine aur Performance)

X3 Shadow Edition सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है. इसमें 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 190 PS की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है जो गाड़ी की पावर को चारों पहियों तक पहुंचाता है. बीएमडब्ल्यू का दावा है कि ये SUV 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 220 किमी प्रति घंटा है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment