अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! ह्यून्दे इंडिया ने जून 2024 के लिए आकर्षक डिस्काउंट की घोषणा की है. कंपनी अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार Kona EV पर 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी.
यह भी पढ़े- Maruti की माइलेज की महारानी कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए कितना होगा फायदा
डिस्काउंट और वेरिएंट (Discount and Variants)
कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी पावरफुल इलेक्ट्रिक कार Kona EV पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रही है. इस डिस्काउंट के चलते ग्राहक इस कार पर 4 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. भारतीय बाजार में हुंडई Kona इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 23.84 लाख रुपये है, जो कि 24.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. Kona Electric सिर्फ एक ही फीचर लोडेड प्रीमियम वेरिएंट में उपलब्ध है. आइए जून 2024 में इस EV पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानते हैं.
जून 2024 में हुंडई Kona EV पर डिस्काउंट (Discount on Hyundai Kona EV in June 2024)
जून 2024 में हुंडई Kona EV पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो इस पर फिलहाल 4 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, कंपनी इस पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस नहीं दे रही है.
मोटर पावरट्रेन और रेंज (Motor Powertrain and Range)
5 सीटर वाली इस इलेक्ट्रिक SUV के इंजन पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे पावर एक 39kWh बैटरी पैक से मिलता है. इसमें लगा हुआ मोटर 136PS की पावर और 395Nm का टॉर्क जनरेट करता है. फुल चार्ज पर Kona EV 452 किलोमीटर की रेंज देती है.
स्पीड और चार्जिंग टाइम (Speed and Charging Time)
0 से 100 किमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 9.7 सेकंड का समय लगता है.
Hyundai Kona Electric को चार्ज करने के लिए कंपनी आपके घर पर 7.2 kW का वॉल बॉक्स AC चार्जिंग स्टेशन लगाकर देगी, जिससे कार को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगेगा. वहीं, 50 kW DC फास्ट चार्जर से मात्र एक घंटे के अंदर ही ये कार 0 से 80 तक चार्ज हो जाएगी.
फीचर्स (Features)
इस हुंडई कार में सनरूफ, ऑटो AC, वायरलेस फोन चार्जिंग, हवादार फ्रंट सीटें, रियर AC वेंट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Kona Electric में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6 एयरबैग्स, हिल असिस्ट कंट्रोल, ऑल डिस्क ब्रेक, रियर कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं.