Fronx को पछाड़ रही कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में धमाल मचा रही TATA Punch, देखिये

By
On:
Follow Us

भारत में कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. हैचबैक के मुकाबले इनमें ज्यादा स्पेस और बड़ा ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है, जिसकी वजह से ये हर तरह की सड़कों पर बेहतर परफॉर्मेंस देती हैं. पिछले कुछ महीनों में मिनी SUV सेगमेंट में TATA Punch, हुंडई कैल (एक्सटीर) और मारुति फ्रॉक्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि फ्रॉक्स इन दोनों SUV से ज्यादा बड़ी और महंगी है, फिर भी इसकी डिमांड कैल से ज्यादा रही है. भले ही इस सेगमेंट में पंच का दबदबा है, लेकिन फ्रॉक्स भी पिछले महीने टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल हो गई.

यह भी पढ़े- Nissan की दमदार SUV पर मिल रहे 1.35 लाख रु तक के फायदे, शानदार फीचर्स भी है मौजूद

मई में कैसी रही इन गाड़ियों की बिक्री?

अगर मई की बिक्री की बात करें तो टाटा पंच की 18,949 यूनिट्स, मारुति फ्रॉक्स की 12,681 यूनिट्स और हुंडई कैल (एक्सटीर) की 7,697 यूनिट्स बिकीं. पंच के लिए सबसे बड़ा झटका ये रहा कि वो नंबर-1 की पोजिशन खो बैठी. हालांकि, पंच फिर भी SUV सेगमेंट में नंबर-1 की पोजिशन पर बनी हुई है. वैसे इन तीनों मॉडल्स में फ्रॉक्स की कीमत सबसे ज्यादा है. फ्रॉक्स की कीमत 7.52 लाख रुपये है, वहीं पंच और कैल की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है. यानी इनमें 1.39 लाख रुपये का फर्क है. इसके बाद भी इसकी डिमांड कई मॉडल्स से ज्यादा है.

पिछले 6 महीनों में कैसी रही बिक्री?

अगर इन तीनों SUV की पिछले 6 महीनों (दिसंबर 2023 से मई 2024) की बिक्री की बात करें तो, दिसंबर 2023 में फ्रॉक्स की 9,692 यूनिट्स, पंच की 13,787 यूनिट्स और कैल की 7,516 यूनिट्स बिकीं. जनवरी 2024 में फ्रॉक्स की 13,643 यूनिट्स, पंच की 17,978 यूनिट्स और कैल की 8,229 यूनिट्स बिकीं. फरवरी 2024 में फ्रॉक्स की 14,168 यूनिट्स, पंच की 18,438 यूनिट्स और कैल की 7,582 यूनिट्स बिकीं. मार्च 2024 में फ्रॉक्स की 12,531 यूनिट्स, पंच की 17,547 यूनिट्स और कैल की 8,475 यूनिट्स बिकीं. अप्रैल 2024 में फ्रॉक्स की 14,286 यूनिट्स, पंच की 19,158 यूनिट्स और कैल की 7,756 यूनिट्स बिकीं. मई 2024 में फ्रॉक्स की 12,681 यूनिट्स, पंच की 18,949 यूनिट्स और कैल की 7,697 यूनिट्स बिकीं.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment