Mahindra की लोकप्रिय है यह दोनों जबरदस्त SUV, 10,000 यूनिट्स है बुकिंग अभी पेंडिंग, इतना तगड़ा है दबदबा

By
On:
Follow Us

महिंद्रा की बोलेरो और बोलरो नियो इतनी लोकप्रिय हैं कि इन दोनों गाड़ियों को मिलाकर हर महीने औसतन 9,500 यूनिट्स की बुकिंग हो जाती है. हर महीने इन दोनों एसयूवी के लिए महिंद्रा को लगभग 10,000 बुकिंग मिल जाती हैं. यही एक वजह है कि कंपनी के पास अभी भी बड़ी संख्या में पेंडिंग ऑर्डर हैं, जिनकी डिलीवरी होनी बाकी है.

यह भी पढ़े- Brezza का बोरिया बिस्तर समेटा देंगी Mahindra की दमदार Suv, बेहतरीन फीचर्स के साथ इंजन भी होंगा पावरफुल

महिंद्रा को अभी भी इन दोनों एसयूवी की 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी करनी बाकी है. कंपनी की औसत मासिक बुकिंग में थोड़ी कमी आई है. फरवरी 2024 में जितनी पेंडिंग डिलीवरी थी उतना ही अभी भी ऑर्डर बैकलॉग है. लगभग 10,000 बोलेरो और बोलरो नियो की अभी भी ग्राहकों को डिलीवरी होनी बाकी है. ऐसा लगता है कि कंपनी केवल एक महीने पीछे है क्योंकि दोनों एसयूवी को अभी भी हर महीने 9,500 बुकिंग मिल रही हैं (पहले मिलने वाली 11,000 यूनिट्स से कम).

बोलरो इंजन पावरट्रेन

महिंद्रा बोलेरो में दिया गया 1.5-लीटर डीजल इंजन 76hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है. यह तीन वेरिएंट B4, B6 और B6 OPT में आती है.

बोलरो नियो इंजन पावरट्रेन

महिंद्रा की बोलरो नियो एक 7-सीटर एमपीवी है. यह N4, N8 और N10 ट्रिम्स में उपलब्ध है. बोलरो नियो में दिया गया 1.5 लीटर डीजल इंजन 100hp की पावर जनरेट करता है.

यह भी पढ़े- Mahindra की मुसीबते बढ़ाएंगी Kushaq कॉम्पैक्ट SUV, तगड़े फीचर्स और डिजाइन से करेंगी मार्केट पर राज

कीमत कितनी है?

महिंद्रा बोलेरो की कीमत वर्तमान में 9.98 लाख रुपये से शुरू होकर 10.91 लाख रुपये तक जाती है. महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमतें वर्तमान में 9.95 लाख रुपये से शुरू होकर 12.15 लाख रुपये तक जाती हैं. हाल ही में महिंद्रा ने 9-सीटर बोलेरो नियो+ लॉन्च की है, जिसकी कीमत 11.39 लाख रुपये से 12.49 लाख रुपये के बीच है.

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment