Royal Enfield की बादशाहत बरक़रार रख रही Guerilla 450, धाकड़ लुक के साथ मिल रहे बेहद अच्छे फीचर्स

By
On:
Follow Us

Royal Enfield Guerilla 450: Royal Enfield भारतीय बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए एक दमदार बाइक लाने की तैयारी में है. ये बाइक है Royal Enfield Guerilla 450. आइए, इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़े :- Oppo को आस पास भी फटकने नहीं देगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे बेहद शानदार फीचर्स

रॉयल एनफील्ड Guerilla 450 का लुक (Royal Enfield Guerrilla 450 Look)

देखने में Royal Enfield Guerilla 450 की डिजाइन थोड़ी कुछ हाइमालयन 450 से मिलती-जुलती लगती है. लेकिन अब ये बाइक 400 सीसी रोडस्टर स्पेस में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. खास बात ये है कि इसमें आपको काफी खास फीचर्स भी मिलने वाले हैं. मसलन, हेडलाइट छोटे टेल सेक्शन जैसी शेप में होगा.

रॉयल एनफील्ड Guerilla 450 का इंजन (Royal Enfield Guerrilla 450 Engine)

अब बात करते हैं Royal Enfield Guerilla 450 की ताकतवर इंजन की. ये बाइक 452 सीसी लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आएगी. ये इंजन 8000 rpm पर 39.47 bhp पावर और 5500 rpm पर 40 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही, इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप और असिस्ट क्लच भी दिया गया है.

रॉयल एनफील्ड Guerilla 450 के फीचर्स (Royal Enfield Guerrilla 450 Features)

देखने में भले ही Royal Enfield Guerilla 450 कुछ-कुछ हाइमालयन 450 जैसी लगती हो, लेकिन इसके फीचर्स काफी एडवांस होने का दावा किया जा रहा है. इसमें सामने की तरफ न सिर्फ USD फोर्क बल्कि टेलिस्कोपिक सुविधा भी दी जाएगी. साथ ही, आपको इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दोनों तरफ 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे. और भी कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिनके बारे में कंपनी जल्द जानकारी देगी.

रॉयल एनफील्ड Guerilla 450 की कीमत (Royal Enfield Guerrilla 450 Price)

कंपनी द्वारा Royal Enfield Guerilla 450 की शुरुआती कीमत 2.33 लाख रुपये बताई जा रही है. जब ये बाइक मार्केट में आएगी, तो ये बड़े-बड़े बाइक कंपनियों को भी कड़ी टक्कर दे सकती है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment